Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

शराब के बल पर मुखिया बनने की होर

पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इस बार भी बड़े पैमाने पर शराब के उपयोग की बात सामने गाने लगी है। शराब केसाथ ही उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग साफ-सुथरे तरीके से चुनाव सम्पन्न करा लेने का दावा कर रहा है।

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की अब शुरूआत होने वाली है। इसके पूर्व ही चुनाव में शराब और पैसे का खेल भी शुरू हो गया है। मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां मुखिया जी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया। हालांकि बात पुलिस तक पहुंच गई और अब भावी मुखिया जी जीत की तमन्ना लिए जेल चले गए हैं।

पटना में ट्रक पर लदा 927 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया बरामद। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह ट्रक हरियाणा से गौहाटी जा रही थी। लेकिन ट्रक को अगमकुआं के सोनाली पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया। यह सड़क आसाम जाने वाला नहीं है। बरामद शराब की कीमत लगभग 90 लाख रुपए हैं। ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि अवैधधंधा करने वाले नेटवर्क का पर्दाफास हो सके।