Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

तीसरे मोर्चे का प्रयास एक्सपायरी दवाओं का जखीरा : अरविंद सिंह

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लालू यादव के तीसरे मोर्चा का प्रयास एक्सपायरी दवाओं का ज़ख़ीरा है, जिसे खाने से रिएक्शन होता है

अरविंद सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शरद यादव के साथ लालू प्रसाद यादव की मुलाकात एवं तीसरे मोर्चे के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां कहा कि देश की जनता द्वारा रिजेक्टेड भ्रष्टाचारी धृतराष्ट्रो की जमात के साथ उनकी मुलाकात है जो अपने राजनैतिक बेरोज़गार पुत्रों को स्थापित करने के लिए बेचैन है। यह कभी सफल होने वाला नहीं क्योंकि तीनों नेताओं की अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है।

भाजपा नेता सिंह ने कहा कि लालू जी को पहले यह बताना चाहिए कि उनके नाबालिग पुत्र ने अपने तीस वर्ष की उम्र में तीन दर्जन से अधिक अरबों रुपये की संपत्ति कहाँ से अर्जित की। उनके घपला-घोटालों की पोल खुल चुकी है और अभी बहुत कुछ जनता के सामने आना बाकी है। ये जो पब्लिक है सब जानती है कि लालू जी की नेताओं के साथ मुलाकात के पीछे क्या रहस्य छिपा है।

ज्ञातव्य हो कि हाल के दिनों में लालू यादव स्वास्थ्य लाभ के बहाने तीसरे मोर्चे को मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं। इस दौरान लालू यादव ने सबसे पहले सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद लालू यादव ने शरद यादव से भेंट कर कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है। हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी।