पशुपति पारस लोजपा कोटे से मंत्री बने तो कोर्ट जाऊंगा : चिराग

0

पटना : केंद्र में मोदी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली है। इस विस्तार में बिहार के कुछ नेताओं को जगह मिलने की बातें सामने आ रही है। इनमें से लोजपा से बगावत करने वाले वाले पशुपति कुमार पारस का भी नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि लोजपा कोटे से वे मंत्री बन सकते हैं। मंत्री बनने का संकेत बीते दिन पशुपति पारस ने ही दिया था।

रामविलास पासवान के जयंती पर उन्होंने कहा था कि दिल्ली से अमित शाह का फ़ोन आया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मंत्री बन रहे हैं। इस पर उनका कहना था कि राज को राज रहने दीजिए। इस बीच पशुपति के मंत्री बनने के बाद चिराग ने अहम बयान दिया है। चिराग ने अपने बयान के सहारे मोदी से अपेक्षा की है वे पशुपति को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करें।

swatva

चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा कोटे से निष्कासित किसी भी सांसद को मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा। चिराग ने कहा कि लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूँ और पार्टी मेरी है तथा समर्थन भी मेरे पास है। मेरे अनुमति के बगैर किसी को मंत्री बनाना गलत है।

इसके आगे चिराग ने कहा कि ऐसे सांसद जिसे पार्टी निष्कासित कर चुकी है, उसे मंत्री बनाना गलत है। ऐसे होने पर मैं कानूनी व राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार हूँ। हालांकि, चिराग ने यह भी कहा कि अगर चाचा को मंत्री बनाना है तो उन्हें जदयू में शामिल कराकर मंत्री बनाएं, मुझे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन लोजपा के नाम पर नहीं।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चिराग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जदयू में बहुत बड़ी टूट होगी। और यह सरकार डेढ़-दो साल से ज्यादा नहीं चल सकती है।

वहीं, चिराग ने बगावत करने वाले सांसदों के महत्वकांक्षा को याद दिलाते हुए कहा कि महबूब अली कैसर को उनके बेटे के लिए सीट नहीं मिल रही थी। चंदन सिंह के कुछ उम्मीदवार थे, उन्हें सीट नहीं मिल रही थी। वीणा देवी को उनकी बेटी के लिए सीट नहीं मिल रही थी। 15 सीट मिलने से कोई भी सहमत नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here