Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

देरी से लॉकडाउन पर भाजपा का जदयू पर तंज, कहा- अब समझ में आ रही होगी जमीनी हकीकत

पटना : बिहार में बेकाबू होते कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन लगाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

वहीं, नीतीश के इस निर्णय पर एनडीए के अंदर खींचतान जारी है। देरी से लॉकडाउन लगाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने जदयू के बयानवीर नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी। जायसवाल का यह व्यंग्य जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर है।

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि आज से बिहार सरकार ने 11 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। कृपया इसका पालन करें और अपने तथा अपने परिवार की जीवन रक्षा करें। नागरिकों के हित के लिए सरकारों को कुछ कठिन फैसले लेने ही पढ़ते हैं । आज भी विश्व के आधे देशों के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है।

जायसवाल ने कहा कि महामहिम राज्यपाल जी की बैठक में जब मैंने 62 घंटे के शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक के लॉकडाउन की बात की थी तब बिहार में केस 40 हजार से कम थे पर आज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस होने के कारण बिहार सरकार के पास जनता के भलाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वह अपने क्षेत्र में रहें और अस्पतालों की चिंता करें। जनता को भी मास्क तथा 2 गज दूरी के लिए जागृत करें।