पटना : बिहार में बेकाबू होते कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लॉक डाउन की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
यादव होकर बीते दिन से ही चर्चा हो रही थी कि बेकाबू होते कोरोना के लेकर बिहार सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। जिसमें यह कहा जा रहा था कि बिहार में लॉक डाउन पर आज फैसला लिया जाएगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी और 12 बजे के बाद सीएम घोषणा करेंगे।