Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

देशमुख का इस्तीफा शर्मनाक मिसाल- सुमो

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश होने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा देने को बाध्य होना भ्रष्टाचार के प्रति परम सहिष्णुता की शर्मनाक मिसाल है।

जिस गृहमंत्री पर उनके अधीन काम करने वाले पुलिस आयुक्त ने 100 करोड़ रुपये की अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का लिखित आरोप लगाया, उसने न तो स्वयं तुरंत इस्तीफा दिया, न मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें बर्खास्त किया और न ही एनसीपी ने कोई कार्रवाई की। कांग्रेस बिहार में भी लोकलाज छोड़ कर चारा घोटाला और माल-मिट्टी घोटाला करने वालों के साथ खड़ी है।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिन नक्सलियों के कायराना हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों की जान गई, उनके वामपंथी समर्थकों को लालू प्रसाद की पार्टी अपना दोस्त मानती है और उनसे गठबंधन कर चुनाव लड़ती है। दूसरी तरफ लालू प्रसाद के राजकुमार नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर घड़ियाली आँसू बहाते हैं।