इतिहास रच रहीं बिहार की बेटियां : नंदकिशोर यादव

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में बेटियां लगातार अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। शुक्रवार को जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों में बेटियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं।

यादव ने कहा कि आज जारी परीक्षा परिणाम साबित करता है कि बेटियों को अवसर दिया जाये, तो वह किसी से कम नहीं हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह अविस्मरणीय है।

swatva

आज बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी की परचम लहरा रही हैं। शिक्षा ने बेटियों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया है बल्कि शिक्षा से बेटियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। साइकिल योजना ने बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मील के पत्थर का काम किया है। साइकिल अब सिर्फ उनके लिए मात्र स्कूल जाने का साधन नहीं, अपितु आत्मविश्वास का प्रतीक बन गयी हैं।

यादव ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है, वह अद्भुत है। प्रतिभाशाली बेटियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अभिनंदन। हम इन होनहार बेटियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here