तीनों संकाय में शीर्ष पर लड़कियां, देखें टॉपरों की सूची

0

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70.04 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार 10 लाख 45 हजार 950 विद्यार्थी पास हुए हैं। साइंस में 76.28%, आर्ट्स में 77.99 % तथा कॉमर्स में 91.48% छात्र-छात्राओं ने पास किया है।

swatva

इस बार साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की सोनाली कुमारी ने टॉप किया है। सोनाली कुमारी को 94.20% अंक प्राप्त हुए हैं। दुसरे स्थान पर अमन राज तथा नवीन कुमार, तीसरे स्थान पर मोहम्मद साकिब चौथे स्थान पर कल्पना कुमारी तथा पांचवें स्थान पर प्रियांशु राज हैं।

आर्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार तथा खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने टॉप किया है। दोनों को 92.60% अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे स्थान पर नंदनी भारती, तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार चौथे स्थान पर श्वेता रानी तथा पांचवें स्थान पर सालवी कुमारी और प्रिया कुमारी है।

कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने टॉप किया है, सुगंधा को 94.20% अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे स्थान पर मोहम्मद चांद, तीसरे स्थान पर प्रीति सिंह और मोहम्मद एहतिशम, चौथे स्थान पर साहिबा बानो, मैत्रिका वर्मा तथा रक्षा राज और पांचवें स्थान पर शिवानी कुमारी तथा पीयूष साहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here