Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

सियासत छोड़ सरकार का करें रचनात्मक सहयोग- भाजपा

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि कोरोना संकट से निबटने के लिए मिल-जुलकर काम करें।

अरविंद सिंह ने कहा कि अभी सियासत करने का नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ने का समय है। इसलिए जनता के प्रति संवेदनशील बनें और कोरोना के खिलाफ ज़ंग में सरकार का सहयोग करें। प्रदेश के सभी दलों के लोग इस महामारी से निबटने के लिए सकारात्मक राजनीति करें और सरकार को रचनात्मक सहयोग दें। एक-दूसरे की आलोचना छोड़ कर जनहित में कार्य करें।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की बार-बार सफाई और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलना, कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की बदहाल महाभ्रष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था पर आप स्वयं एक नजर डालिए तथा 16 वर्षों के मुख्यमंत्री की झूठी बनावटी बातों से इसकी तुलना कीजिए।

एक थका हारा और अनुकंपा पर बहाल मुख्यमंत्री इतनी सफ़ेद झूठ बोलने की हिम्मत कहाँ से जुटाता है? निसंदेह यह किसी शोध का विषय होना चाहिए।