पटना एम्स को कोविड-समर्पित अस्पताल बनाने के लिए राज्य ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव
पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन मास्क और दो गज दूरी का सख्ती से पालन करना आम आदमी की बड़ी जिम्मेदारी है। राज्य की जनता से अपील है कि अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करने में कोई लापरवाही न बरतें।
कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध दूसरे महायुद्ध की शुरुआत बिहार में पहले दिन 2 लाख से ज्यादा लोगों के टीकाकरण से हुई। राज्य सरकार ने पटना एम्स को कोविड-समर्पित अस्पताल बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा। इस बीच केंद्र ने देश की जरूरतों को ध्यान में रख कर रेमडेसिवियर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी।