Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

पीएम मोदी की कृषि नीति और नए कानून पर बिहार के किसानों का भरोसा अटूट- सुमो

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जिनके माता-पिता के राज में लाखों युवाओं, पिछडों और दलितों की हकमारी हुई, वे किस मुँह से किसानों की बात कर रहे हैं। पहले भारत बंद और अब मानव श्रृंखला के नाटक को नकार कर बिहार के किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी की कृषि नीति, किसान सम्मान निधि और खेती को लाभकारी बनाने वाले नये कानूनों में विश्वास प्रकट किया।

उन्होंने आगे कहा कि जिन वामपंथियों ने 34 साल तक पश्चिम बंगाल में राज कर किसानों को कंगाल बनाया और उद्योगपतियों पर हमले करा कर राज्य को कल-कारखानों का कबाडखाना बना दिया, उनकी संगत में लालू प्रसाद की पार्टी भी बिहार को बदहाली के उसी रास्ते पर धकेलती रही। आज भी राजद किसानों के कल्याण से ज्यादा रोजगार देने वाले निवेशकों को कोसने, डराने और बर्बाद करने के तेवर वाले बयान दे रहा है।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि सबको पता है कि लालू राज में बिहार किस तरह लालटेन युग में जर्जर सडकों के सहारे जी रहा था। 2005 में एनडीए सरकार आने से ढांचागत साधनों में निवेश बढ़ा, लोगों को रोजगार मिले, पलायन पर लगाम लगी और विकास दर दहाई अंकों में पहुँची।