Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव अन्य राज्यों के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण

पटना : देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है। इसी कड़ी में बिहार को सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव को पूर्ण कराने के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। वही हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसको लेकर उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन का हम धन्यवाद करते हैं जो 2020 में कोरोनावायरस बिहार में विधानसभा चुनाव कराने का उन्होंने निर्णय किया। यह निर्णय हम लोगों के लिए एक चैलेंज भी था कि किस तरीके से उसको पूरा करना है लेकिन हमने रणनीति बनाई और उस रणनीति को सफलतापूर्वक ग्राउंड पर उतारने के बाद ही हम ये चुनाव को सफलतापूर्वक करा पाए ।

प्रत्यय अमृत ने बताया कि इसके लिए पुलिस प्रशासन, हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े हुए लोग और सभी ऑफिसर को हम धन्यवाद कहते हैं क्योंकि यह कार्य हम उनके सहयोग के बिना नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आगमी राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक बहुत बड़ा उदाहरण है।

जानकारी हो की बिहार विधान सभा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय वोटर दिवस बिहार को कई अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए बिहार से मरणोपरांत स्वर्गीय विनोद कुमार को अवार्ड दिया जा रहा है । वही एचआर श्रीनिवास को इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए सम्मानित किया जा रहा है।