आसमान पर अफसरशाही, प्रधान सचिव के बदले चपरासी ने किया मंत्री का स्वागत
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्री अपने-अपने विभाग का पदभार ग्रहण कर रहे हैं। इस बीच जनक चमार निर्धारित समय पर पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे थे। लेकिन, उनके स्वागत में विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर उपस्थित नहीं थी। इसके बाद मंत्री ने विभाग के चपरासी से बुके लिया।
विभाग के प्रधान सचिव के रवैये से नाराज जनक चमार ने कहा कि 10 मिनट इन्तजार करने के बाद मुझे एहसास हो गया कि बिहार में अफसरशाही किस तरह हावी है। मंत्री ने कहा कि इस छवि को ख़त्म करना होगा। बहरहाल, विभाग में कोई हो चाहे वो चपरासी हो या डायरेक्टर हो या कोई भी हो, सबका सम्मान एकसमान है।
उन्होंने कहा कि वे क्यों नहीं आये? इसका उचित कारण पूछा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रधान सचिव की अनुपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखेंगे।
बताया जाता है कि मंत्री जनक चमार प्रधान सचिव का 10 मिनट से ज्यादा इंतजार किया और इस बीच विभाग के अन्य अधिकारी प्रधान सचिव को फ़ोन भी घुमाया। लेकिन, प्रधान सचिव ने किसी को भी नोटिस नहीं लिया। अंततः चपरासी ने मंत्री का स्वागत किया।