Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट

‘झारखंड में नियमावली से नहीं राजद सुप्रीमो की मर्जी से चलती है सरकार’

पटना : भाजपा नेता मंगल पांडेय ने जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में हेमंत सरकार पर झारखंड हाई कोर्ट की टिप्पणी को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि झारखंड में नियमावली से नहीं, बल्कि राजद सुप्रीमो की मर्जी से सरकार चलती है। पांडेय ने कहा कि हाई कोर्ट की टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है कि एक विशेष व्यक्ति के लिए झारखंड सरकार किस तरह नियम-कानून को ठेंगा दिखा रही है। यह अलग बात है कि हाई कोर्ट की फटकार के बाद अब झारखंड सरकार कई बातों में स्पष्टता नहीं रहने के कारण जेल मैनुअल में बदलाव करने की बात कर रही है, लेकिन राजद सुप्रीमो को लेकर झारखंड सरकार की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है।

पांडेय ने कहा कि बिरसा मुंडा जेल हो, या रिम्स का पेइंग वार्ड या फिर निदेशक का केली बंगला, सभी जगहों पर झारखंड सरकार की कृपा से लालू प्रसाद ने जेल मैनुअल का उल्लंघन जारी रखा। राजद सुप्रीमो के प्रति झारखंड सरकार की मेहरबानी पर हाई कोर्ट ने न सिर्फ आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने सरकार से पूछा कि सिर्फ लालू प्रसाद के मामले ही हड़बड़ी क्यों दिखायी गई। न्यायालय ने जेल मैनुअल के घोर उल्लंघन की बात करते हुए साफ तौर कहा कि सरकार कानून से चलती है, लालू प्रसाद जैसे व्यक्ति विशेष से नहीं।

भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड में झामुमो कांग्रेस व राजद की सरकार है, जिसका पूरा फायदा लालू प्रसाद उठा रहे हैं। इससे पहले भी न सिर्फ झारखंड बल्कि संयुक्त बिहार में भी कांग्रेस और झामुमो के आशीर्वाद से राजद सुप्रीमो नियम-कानून के विपरीत चलते रहे हैं। कानून की नजर में लालू प्रसाद सजायफ्ता जरूर हैं, लेकिन झारखंड सरकार ने उन्हें जेल में रहते हुए भी राजनीति करने की खुली छूट दे रखी है। कैदी के होने के बावजूद न सिर्फ दरबार लगाते हैं, बल्कि जेल से ही राजद सुप्रीमो सिंबल बांटते हैं और बिहार में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का असफल प्रयास करते हैं।