Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा

केस का बोझ होगा कम, भोजपुर के सभी थाने होंगे कम्प्यूटराईज्ड

आरा : नये साल में भोजपुर जिले के सभी थाने कम्प्यूटराईज्ड हो जायेंगे। आम नागरिक से संबंधित पुलिस के सभी कोषांग की सूचनायें भी ऑनलाइन मिलने लगेगी। अपराध नियंत्रण और केस डिस्पोजल में भी नये साल में काफी उम्मीदें है। अपराध नियंत्रण को लेकर जहां सीसीटीवी का कवरेज बढ़ेगा। वहीं नये साल में 11 हजार पेंडिंग केसों की जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने का भी लक्ष्य है। साथ ही पेंडिंग केसों की संख्या घटाकर तीन से चार हजार तक लाने का टारगेट है ताकि अनुसंधान करने वाले अफसरों पर से केस का बोझ कम किया जा सके।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सभी थानों में कम्प्यूटराईजेसन का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवा लिया जायेगा। जिला पुलिस के आम नागरिक से संबंधित सभी कोषांग की सूचना ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जा रही है।न ये साल में सीसीटीवी का कवरेज बढ़ाना और उसकी निगरानी को सुदृढ़ किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि लम्बित लगभग 11 हजार कांडों का अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करके आरोप पत्र समर्पित करवाया जायेगा। पेंडिंग केसों की संख्या घटा कर के 3-4 हजार तक लाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि एक अनुसंधानकर्ता पर कम बोझ पड़े।

सरकार ने केस के डिस्पोजल में गति लाने के उद्देश्य से राज्य के सभी थानाध्यक्षों को किसी भी केस का आई ओ बनाया है, उसके बाद से भोजपुर के एसपी सतर्क दीख रहे हैं और अब उनको यह बात ध्यान में आई है कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए ताकि अनुसंधान कर्ता पर बोझ कम हो|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट