Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी यादव पर सत्ता का भूत हावी- नीरज

पटना : पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि दफा 420 के आरोपी मचिया के दूत तेजस्वी यादव प्रकट हुए पर इनपर सत्ता का भूत हावी है। अपने सिपहसालार उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक को आगे कर ऑफर बाँटते फिर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दागी तेजस्वी यादव को जनता लगातार दुत्कार रही है पर ये हैं कि पीएम बनने का ऑफर बाँट खुद को सीएम बनाने की मिन्नत कर रहे हैं जो कि मुँगेरीलाल के हसीन ख्वाब से अधिक कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह दागी तेजस्वी यादव के सत्तालोलुपता का प्रकटीकरण है। पर इन्हें दिवास्वप्न नहीं पालना चाहिए खुद पर काबू रखना चाहिए। सीएम पीएम बनने बनाने के जो सपने ये देख रहे हैं हमें तो लगता है कि किसी अच्छे ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवा लें।

विदित हो कि कुछ दिनों पहले अरुणाचल प्रदेश के जदयू के सात विधायकों में से छह विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। अरुणाचल की घटना के बाद जदयू नेताओं के तेवर काफी गरम हैं। इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस घटना से हमलोगों को तकलीफ तो जरूर हुई है। इसे करने की जरूरत नहीं थी। क्योंकि, हमलोग साथ काम करने, सहयोग करने को तैयार थे। जब काम करने को तैयार थे तब मिलाने का तर्क समझ में नहीं आ रहा। ऐसी घटनाओं का दिल और दिमाग पर तो असर पड़ता ही है।

वहीं, इन घटनाओं पर चुटकी लेते हुए राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद के साथ आने ऑफर देते हुए कहा था कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें, तो उनको 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी पार्टियां समर्थन कर सकती हैं।