न्यू दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब तेज होता दिखाई दे रहा है। किसानों ने अब केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे।
कृषि कानून का विरोध कर रहें किसानों द्वारा 8 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बंद का फैसला किया है। केंद्र सरकार किसानों को बातचीत के लिए बुला चुकी है। लेकिन अभी तक किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत से कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। सरकार के साथ आज होने वाली पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रुख और सख्त कर लिया है।
वहीं किसान नेता युद्धवीर सिंह का कहना है कि हम तीनों कृषि कानून वापस लेने के अलावा कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी भी दे। हम खुद बातचीत को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।