Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured दरभंगा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सी एम कॉलेज के बीबीए एवं बीसीए के छात्रों का वर्गारंभ कार्यक्रम आयोजित

-अनुशासन,कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से लक्ष्य-प्राप्ति संभव- प्रो विश्वनाथ

दरभंगा : सी एम कॉलेज,दरभंगा के बीबीए एवं बीसीए सत्र 2020-23 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं का वर्गारंभ कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि सी एम कॉलेज की दशकों पुरानी स्वर्णिम परंपराओं के अनुरूप छात्र महाविद्यालय में अनुशासन को प्रथम वरीयता देते हुए, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ यदि अध्ययन करें तो उच्च लक्ष्य- प्राप्ति संभव है।इनकी बदौलत न केवल उनकी, बल्कि उनके माता-पिता के सपने भी पूरे होगे। जीवन में सम्मान पाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करना होगा।छात्र में विपरीत परिस्थिति में भी आगे बढ़ने का हौसला ही उनकी सफलता की पहचान है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो डी पी गुप्ता ने कहा कि सी एम कॉलेज की पहचान यहां की पढ़ाई के स्तर और अनुशासन से है। उन्होंने बीबीए एवं बीसीए की महत्ता बताते हुए कहा कि छात्र यहां की समृद्ध पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास तथा उन्नत कंप्यूटर लैब की सुविधा का भरपूर उपयोग करें। कार्यक्रम में डा बासुदेव साहू, डा दिव्या शर्मा, प्रो रितिका मौर्य, फैकेल्टी रवि कुमार, विपिन कुमार सिंह तथा स्नेहा कुमारी आदि ने उपस्थित होकर भरपूर सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम को बीबीए एवं बीसीए के समन्वयक डा ए के पोद्दार ने भी संबोधित किया।प्रो ललित शर्मा संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ई. प्रेरणा कुमारी ने किया।