मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छोडना विपक्ष की बदनीयती का विस्तार
पटना : भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से लालू यादव पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि राजद और लालू परिवार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए बल्कि नीतीश कुमार के सरकार में बिहार ने विकास किया है।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि 17वीं विधानसभा के गठन की शुरुआत में लालू प्रसाद ने जेल से फोन कर भाजपा विधायक को फोडने की कोशिश कर अपनी पार्टी और विपक्ष की नीयत में खोट जाहिर कर दी थी।
राजद की समीक्षा बैठक में मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छोडना उनकी बदनीयती का विस्तार और लोकतंत्र पर अविश्वास की संपुष्टि है।
उन्होंने कहा कि राजद को किसी भ्रम में रहने के बजाय यह स्वीकार कर लेना चाइए कि नीतीश सरकार न केवल पूरी दृढता से अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि 20 लाख लोगों को रोजगार देने सहित विकास के सभी लक्ष्य प्राप्त करेगी। राजद और उसके सहयोगी दलों ने पहले कोरोना संक्रमण के बहाने बिहार विधान सभा का चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव बनाया, फिर वर्चुअल संवाद और ईवीएम जैसे आधुनिक विकल्पों का विरोध किया।
अब जब किसान सम्मान निधि, गरीबों को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन, लॉक डाउन के समय आठ महीनों तक मुफ्त राशन, वृद्धावस्था पेंशन और बाढ पीडितों के खाते में 6-6हजार रुपये की सहायता राशि जैसे अनेक कार्यों को आशीर्वाद केटूर पर जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ फिर राज्य की सेवा का अवसर दिया, तब जनादेश को स्वीकार करने के बजाय राजद राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश कर रहा है।