छपरा : सारण जिला कबड्डी संघ का वार्षिक अधिवेशन डॉ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरिमोहन गली गोदरेज शोरूम के प्रांगण मैं संपन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव सुरेश प्रसाद सिंह का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ। साथ ही कोषाध्यक्ष सभापति बैठा ने भी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह ने कबड्डी के विकास हेतु तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नई कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक डॉ एस के वर्मा डॉ हरेंद्र सिंह देव कुमार सिंह राणा प्रताप सिंह जिन्नत जरीना मसीह नित्यानंद सिंह को बनाया गया। जबकि अध्यक्ष रमाकांत सिह, उपाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, धनंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, राकेश कुमार सिंह, सतीश सिंह, राकेश सिंह, कौशलेंद्र कुमार आदि भी मौजूद थे। इस अवसर पर संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिसमें सुशील कुमार सिंह निलेश कुमार सिंह सूरज कुमार रामबाबू पंडित धर्मेंद्र कुमार सिंह राजेश कुमार प्रमोद कुमार यशपाल कुमार सिंह ने हिस्सा लिया।