‘बैलेट बॉक्स लूटने का धंधा बंद, तो सत्ता से बाहर हुआ राजद’

0

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 25 दिसंबर यानी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दोपहर 12 बजे से होने वाले संबोधन को बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में लाइव दिखाएगी। जायसवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के साथ बिहार भाजपा ने तय किया है कि सभी 534 प्रखंड में सुशासन दिवस को किसान चौपाल सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी द्वारा दिए गए 2021 में मध्यावधि चुनाव को लेकर जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरी लाल का सपना देख रहे हैं। जब से बैलेट पेपर बंद हुआ है तब से राजद का बैलेट बॉक्स लूटने का धंधा बंद हो गया है, इनकी दुकानें बंद हो गई है, ईवीएम लूट नहीं हो सकती है। इसलिए सत्ता से बाहर हो गए।

swatva

नरकटिया के राजद विधायक ने चुनावी हलफनामा में जानकारी छिपाई

प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने राजद के नरकटिया विधायक द्वारा चुनावी घोषणा में आपराधिक रिकॉर्ड छुपाने और गलत चुनावी हलफनामे पर आज शाम चार चुनाव आयोग जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जबकि उनकी पार्टी ने आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा की है और वह छिपा रहे हैं। राजद का चाल चरित्र कभी नहीं छिप सकता, भले कितना ही कोशिश कर लें।

डॉ संजय जायसवाल ने कहा इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गाइडलाइन जारी भी है और इसे छिपाकर उन्होंने कोर्ट का भी अवमानना किया है। इसके साथ ही वर्तमान विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय से कार्रवाई करने की भी मांग की।

अब तक चल रहे किसान चौपाल सम्मेलनों को लेकर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने तीन कृषि कानूनों के समर्थन में अब तक 93 विधानसभाओं में रैली कर चुकी है और बिहार के किसानों ने इस सुधारों के प्रति अभूतपूर्व समर्थन दिखाया है और विभिन्न सम्मेलनों को मिलाकर करीब 2.5 लाख किसान समर्थन के लिए आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here