एसपी ने रसूलपुर व जनता बाजार के थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

0

छपरा : सारण एसपी हरीकिशोर राय ने कर्तव्यहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप में रसूलपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव और जनता बाजार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों रसूलपुर में हुई डकैती की पूर्व सूचना जिला प्रशासन की आईटी टीम द्वारा रसूलपुर थानाध्यक्ष को दी गई थी। बावजूद थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दे दिया गया। इसे लेकर एसपी ने यह कार्रवाई की है। वहीं जनता बाजार थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली की दुकानों के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान डीलरों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था जिसमें नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस घटना के अगले दिन पुलिस पर पथराव मामले के नामजद आरोपी थाना परिसर में पहुंचे और बैठ कर बातचीत की गई। बावजूद इसके थानाध्यक्ष द्वारा उनकी गिरफ्तारी नहीं किए जाने की लापरवाही को देखते हुए तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।

पोखर में डूबने से मजदूर की मौत

छपरा : सारण जिले के नयागांव क्षेत्र स्थित हसनपुर गांव के चौर स्थित पोखरा में एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई। मृतक मजदूर वैशाली जिले के हाजीपुर थाना अंतर्गत छोटी यीशुपुर गांव निवासी आमोद चौधरी बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

swatva

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो जाने की खबर प्राप्त हुई है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी

छपरा : सारण जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के कमता गांव में बीती रात पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक गिरीश देव राय का 22 वर्षीय पुत्र मुनमुन राय बताया जाता है। फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जयप्रभा सेतु के नीचे से अज्ञात शव बरामद

छपरा : सारण में माझी प्रखंड अंतर्गत बिहार और यूपी को जोड़ने वाले पुल जयप्रभा सेतु के नीचे एक अज्ञात शव मिलने की आज खबर प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को वहां लाकर फेंका गया प्रतीत होता है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here