भ्रष्ट कर्मियों पर नियंत्रण के लिये उड़नदस्ता दल का गठन
नवादा : विशेष कार्य पदाधिकारी निगरानी विभाग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु जिरो टॉलरेंस निति के तहत जिला स्तरीय निगरानी कोषांग/उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
इस निगरानी कोषांग/उड़नदस्ता दल का दायित्व है कि सरकारी सेवकों के सम्पत्ति विवरणी की समीक्षा करना, संदिग्ध आचरण वाले सरकारी सेवकों की सूची तैयार करना तथा उनके आचरण पर निगरानी रखना। इसके साथ ही बड़े-बड़े वित्तीय निकासी/भुगतान पर चौकसी रखना, बिचौलियों, दलालों एवं मध्यस्थों जो सरकारी कार्य-कलापों में भ्रष्टाचार बढ़ाने की कड़ी का काम करते हैं उनकी सूची तैयार कर उनपर निगरानी रखने तथा उनकी सूची विभाग एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सर्त्तकता हेतु परिचारित करना।
भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत जिला स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर पर की जा सकती है। दूरभाष संख्या -06324-212280 है। जिला स्तरीय निगरानी/उड़नदस्ता दल का सम्पर्क नम्बर :- अपर समाहर्त्ता,नवादा-9473191257, अपर पुलिस अधीक्षक नवादा-8544428448, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी नवादा- 9431420877 है।