Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

किरकिरी के बाद दागी मंत्री को सीएम नीतीश ने किया तलब

पटना : बिहार सरकार में दो दिन पहले शिक्षा मंत्री का शपथ लेने के बाद मेवालाल चौधरी को अचानक सीएम नीतीश कुमार ने तलब किया है। जिसके बाद मेवालाल सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

मालूम हो कि मेवालाल चौधरी शिक्षा मंत्री बनते ही घोटाले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसके कारण सरकार की फजीहत रोज हो रही है, विपक्ष भी लगातार नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है। जिसके बाद नीतीश कुमार ने तलब किया है। हालांकि दोनों के बीच किस तरह की वार्तालाप हुई है, इसको लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

बिहार के नये शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते नौकरी में भारी घोटाला करने का आरोप है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने बिहार का राज्यपाल रहते मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच करायी थी और उन पर लगे आरोपों को सच पाया था । ये जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई थी। मेवालाल चौधरी पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घोटाले का आरोप है। यह जांच अभी भी चल रही है।