पटना : बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी मैदान में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से बढ़ रहा है। हर राजनीतिक दल के नेता दूसरे दल के नेताओं की कमियों को उजागर कर उन पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने राजद परिवार पर जम कर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि राजद व कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि एक बीमारी है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले परिवारवाद के रुप में यह दोनों पार्टी समाहित है। राजद ने अच्छे लोगों को टिकट नहीं दिया है। जनता सब जानती है। लालू यादव के शासन में बिहार हिंसा की आग में जल रही थी। इसी से निजात पाने के लिए जनता ने बिहार में एनडीए की सरकार बनाई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते देश में लॉकडाउन लगाकर देशवासियों के जीवन बचाने का काम किया। अगर लॉकडाउन नहीं लगा होता तो आज 25 हजार लोग काल के गाल में समा जाते।
उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में बिहार कोरोना से बचाव में अव्वल रहा। मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आदि की व्यवस्था की जा रही है। गया,भागलपुर, पटना दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सुपर हॉस्पिटल का भी निर्माण कराने की योजना है। दरभंगा में काम शुरू कर दिया गया है।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजद परिवार की कमियों को बता कर उन पर हमला बोला है।
संबित पात्रा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकाल में बिहार की भोली-भाली जनता से जमीन हड़प कर अकूत संपत्ति बनाने का काम किए थे लेकिन आज देश ईडी उन संपत्तियों को जब्त कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार महागठबंधन से खुद को मुख्यमंत्री चेहरा बताने वाले तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर बिहार की भोली भाली जनता को 10 लाख नौकरी देने का झांसा देकर बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का विकासशील देश और बिहार का तस्वीर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी विचारधाराओं का जमावड़ा है।
उन्होंने कहा की जिस पार्टी में बम ब्लास्ट के आरोपी आफताब आलम को टिकट दिया जाता है। जिस पार्टी में जिन्ना को आदर्श मानने वाले को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है। ऐसी पार्टी की ऑडियोलॉजी क्या होगी और देश को किस ओर ले जाएगा। यह सर्वविदित है।
संबित पात्रा ने कहा कि अब बिहार की जनता को समझना है कि उन्हें किसको अपना मतदान देना है। संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार और मोदी जी का चेहरा है लेकिन दूसरी तरफ कौन है? यह बिहार की जनता नहीं समझ पा रही है।