वेबसीरीज मिर्जापुर की तर्ज पर बिहारियों को नया ककहरा सिखा रही भाजपा

0

न्यू दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। इस कड़ी में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला भी बोल रही है। इस बीच भाजपा पार्टी द्वारा लालू पर हमला बोलते हुए उन पर नया ककहरा बनाया गया है।

दरअसल बिहार चुनाव को लेकर बिहार के दो प्रमुख दल लगातार एक दूसरे के खामियों को गिना रहे हैं। बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और लालू के लाल तेजस्वी यादव लगातार भाजपा और जदयू पर चुनावी सभा पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं अब भाजपा द्वारा भी उनके पिता लालू यादव के 15 सालों के शासन काल के ऊपर एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में बीजेपी द्वारा ककहरा बता कर लालू यादव के शासनकाल में हुए घोटाले और अपराध का वर्णन किया गया है।

swatva

इस वीडियो में क से लेकर ज्ञ तक हर एक अक्षर पर लालू यादव के शासनकाल में बिहार में क्या हुआ था उसको जोड़ कर दिखालाया गया है। मालूम हो कि इस बार हर राजनीतिक पार्टियां अपने पार्टी का गाना जारी कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। कुछ दिन पहले हैं राजद द्वारा इस बार तेजस्वी तय है गाना ला कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की गई तो वहीं भाजपा द्वारा बिहार में ई बा गाना ला कर बिहार में हुए विकास को दिखाया गया। हालांकि इन गाना के माध्यम से लोगों के बीच कितनी जागरूकता आएगी यह तो देखने वाली बात होगी परंतु इस बार सभी राजनीतिक दलों द्वारा नए-नए प्रयोग जरूर किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here