5 साल में स्नातक, बीपी मशीन नदारद, फिर भी नीतीश कर रहे विकास का दावा: चिराग

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं। बिहार में दोपहर 3 बजे तक में कुल 44.51% मतदान हुए हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए बिहार के कई दिग्गज नेताओं से लेकर आमलोगों में भी गर्मजोशी का माहौल है। बिहार में दूसरे चरण के लिए कुल 94 सीटों पर मातदान हो रहें हैं। जिसमें कई ऐसे सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं, जहां बिहार सरकार के निवर्तमान मंत्री और मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी दलों के प्रमुख नेता तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार प्रसार के कार्यों में लग गए हैं। एक तरफ जहां भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर तीसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। तो वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मतदान करके चुनाव प्रचार करने में लग गए हैं। इन सब के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार पर हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जमुई सांसद चिराग पासवान एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।

swatva

विकास के नाम पर बोलने को कहा जाए तो वह धाराप्रवाह बोल सकते हैं नीतीश

चिराग पासवान ने कहा है कि पूरे भारत में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां स्नातक की पढ़ाई 5 सालों में होती है। साथ ही साथ बिहार में हर बार बाढ़ से निजात दिलाने का वादा करने वाला है नीतीश कुमार से यह पूछना चाहिए कि अभी भी हर साल बिहार में बाढ़ की स्थिति जस की तस क्यों है। बिहार के अस्पतालों में बीपी मापने तक की मशीन नहीं है। इसके बावजूद नीतीश कुमार को विकास के नाम पर बोलने को कहा जाए तो वह धाराप्रवाह बोल सकते हैं।

कुर्सी के लिए पीछे पीछे घूमते हैं नीतीश 

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी हो गई है कि अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे घूम रहे हैं। नीतीश कुमार को खुद लग गया है कि इस बार उनकी कुर्सी जाने वाली है इसलिए उनकी कुर्सी के प्रति चिंता दिखती है।

चिराग ने कहा नीतीश कुमार वही व्यक्ति हैं जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए मोदी जी के नाम का विरोध किया था लेकिन आज उनको यह लग गया कि बिना नरेंद्र मोदी के चेहरे का आगे किए चुनाव नहीं जीत सकते है तो आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here