Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भाजपा चला रही तीर तो लोजपा खिला रही कमल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के नेता लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। बिहार में पहले चरण का चुनाव दुर्गा पूजा के बाद 28 अक्टूबर को होने हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान पर जदयू के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं वहीं भाजपा के नेता लगातार यह बोल रहे हैं कि उनकी पार्टी बिहार में चिराग के साथ नहीं है।लेकिन बीजेपी के लिए चिराग पासवान न केवल अपनी दोस्ती दिखा रहे हैं बल्कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील भी कर रहे हैं।

बिहार में जमुई सीट से लोजपा के सांसद चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह का खुले आम समर्थन कर रहें हैं। मालूम हो कि श्रेयसी सिंह एक नेशनल शूटर हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं।

अपने ट्वीट में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा है कि ‘जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं।लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदद करें। भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे। जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।’

ट्वीट कर जदयू पर हमला

मालूम हो कि चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि इसके बाबजूद यह लगातार अपने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल कैंपेनिंग के माध्यम से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही यह लगातार ट्वीट कर जदयू पर हमला भी बोल रहे हैं। उन्होंने यहां तक साफ कर दिया है कि जदयू द्वारा भाजपा पर दबाव बनाकर लोजपा के खिलाफ बुलवाया जा रहा है। चिराग ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दूरी बनाने के लिए किया जा रहा है। नीतीश कुमार और राज करो पर विश्वास रखते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं। हम प्रधानमंत्री के साथ हैं और प्रधानमंत्री हमारे साथ हैं।