स्टार प्रचारकों की सूची में रूडी व हुसैन का नाम नहीं होने पर BJP ने दी सफाई
पटना: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दी गई है। इस क्रम में भाजपा ने 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें पहले स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के अलावा बिहार भाजपा से सुशील मोदी, नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंगल पांडेय समेत कई नेताओं का नाम शामिल है।
स्टार प्रचारकों की सूची में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं है। इसको लेकर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में नाम नहीं होना मेरे लिए पीड़ादायक है। क्या पार्टी ने मुझे विधायक के लिए भी प्रचारक नहीं समझा। लेकिन, इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्णय है उसका स्वागत करता हूं। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका ईमानदारी से निर्वहन करुंगा और पूरी तरह से एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मेहनत करूंगा।
स्टार प्रचारकों में नाम नहीं होने के बाद इन दोनों नेताओं को लेकर यह खबर चलने लगी कि पार्टी में अब राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं की पूछ नहीं है, बल्कि तेज-तर्रार वक्ताओं के बदले पार्टी ने सिर्फ जातीय आधार पर स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है।
वहीं इस मसले को लेकर किरकिरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि मीडिया में शाहनवाज जी और राजीव प्रताप रूडी जी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने की खबरें हैं। स्पष्ट हो कि यह एक सूची है।
स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव के चरण व कार्यक्रम के हिसाब से अपडेट होती है। ऐसे में बिना जाने-समझे ऐसी भ्रामक खबरों से बचना चाहिए।