नवादा में दलितों पर लगातार हो रहा अत्याचार : चौधरी

0

नवादा : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि नवादा में दलित समाज सुरक्षित नहीं है। इनपर लगातार जुल्म हो रहा है। दलितों को टारगेट कर झूठे मुकदमे में फंसाकर अपराधियों की तरह तुरंत गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जा रहा है। उक्त बातें शनिवार की रात्रि हिसुआ के अम्बेडकर नगर स्थित अम्बेडकर स्थल पर पहुंचकर बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा।
उन्होंने कहा कि नवादा में लगातार दलितों की निर्मम हत्या कर दिया जा रहा है। इनके बहू -बेटियों के साथ बलात्कार कर दिए जा रहे हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रशासन भी स्थानीय कुछ नेताओं के दबाव में आकर काम कर रही है। जिले में दलितों के साथ कई ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है जो बेहद शर्मसार करने वाली है। वारिसलीगंज में अपनी बेटी की अस्मत बचाने के लिए आवाज़ उठाने वाले टाले मांझी को जिंदा जला दिया जाता है। वारिसलीगंज में हीं दलितों पर ट्रैक्टर चढाकर हत्या कर दिया जाता है और नरहट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घटना झंझोर देती है । बावजूद जिला प्रशासन एवं सत्ता में बैठे राजनेता चुप्पी साधे हैं। हाल के दिनों में महादेव मोड़ के गौखाने नाले के पास महादलितों के लिए आवंटित 10 डिसमिल भूमि पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की स्थापित मूर्ति को रात्रि में 10 बजे प्रशासन द्वारा अपमानित कर उखाड़कर ले जाया जाता है और झूठे मुक़दमें में लोगों को फंसाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है। क्या दलितों को बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित करना कोई अपराध है ? एक षडयंत्र की तरह मूर्ति स्थापित करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता किरो चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं छह अन्य दलितों का नाम मुक़दमें में डाला गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर दलितों के हक और मान -सम्मान के हम दलितों के साथ हैं और अगर प्रशासन तुरंत कोई ठोस क़दम नहीं उठाती है तो नवादा में आयोजित 26 दिसम्बर की धरना में हम शामिल होकर अपनी मांग को संवैधानिक तरीके से मज़बूती से रखेंगे। इसके पूर्व उन्होंने नरहट के छोटा शेखपुरा में जद यू नेता मसीहउद्दीन के आवास पहुंचकर उनकी बीमार मां का हालचाल लिया ।
इस मौके पर हिसुआ में भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार, भीम आर्मी के टिंकू चौधरी, सिकन्दर चौधरी ,सुबोध यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here