Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

सीटों के एलान से पहले JDU ने पहले फेज के लिए इन उम्मीदवारों को दिया सिंबल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही एनडीए में अभी तक सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया गया हो लेकिन जब से लोजपा अलग हुई है तब से जदयू द्वारा अपने नेताओं को सिंबल देने का काम शुरू हो गया है। इसको लेकर कई जदयू नेताओं की भीड़ सीएम आवास के पास लगनी शुरू हो गई है। इन में से कई नेताओं को अंदर बुला लिया गया है।वहीं कई नेताओं के समर्थक सीएम आवास के बाहर जमे हुए हैं।

जेडीयू ने अब तक कई नेताओं को सिंबल दे दिया है। इसमें सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से अंजुम आरा, सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल,रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, नोखा से राजेंद्र चंद्रवंशी, चेनारी से ललन पासवान, धौरेया से मनीष कुमार सिंह, नवीनगर से धीरेंद्र कुमार सिंह को सिंबल मिल चुका है। बाकी उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम जारी है।

वहीं जिन नेताओं को सिंबल दिया गया है उन्हें जल्द से जल्द नामांकन करवाने की तैयारी करने को कहा गया है। सिंबल लेकर जाने वाले उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जाकर तैयारी में जाकर जुटेंगे। सीएम आवास पर कई ऐसे विधायकों को भी बुलाया गया। जिनका इस बार टिकट कटने वाला है. उनको आगे सेट करने का भरोसा भी दिया जा रहा है । इस बीच मोकामा से अपने आप को जदयू प्रत्याशी घोषित कर अब तक क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे निलनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह का टिकट कटने से उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि ललन सिंह के साथ या गलत किया गया है। यहां एक उम्मीदवार को सीट दिया गया जिसका कोई चर्चा भी नहीं था ना ही उन्होंने यह क्षेत्र में जाकर में लोगों से मिलने का काम किया है।