पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोजपा नीतीश कुमार के नतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। लोजपा की सदानसदीय दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हमलोग भाजपा से अलग नहीं होंगे लेकिन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
लोजपा संसदीय दल की बैठक रविवार को दोपहर 3 बजे शुरू हुई थी। इस दौरान पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में 36 सीट मांग रही थी। लेकिन, जदयू का कहना था कि वह 115 सीटों से कम में बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और इसमें से 7 सीट हम को देगी। शेष 128 सीटों में से भाजपा को अपने कोटे से लोजपा को सीट देना होगा।
इसी बात पर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा तैयार नहीं हुई। चिराग का कहना है कि भाजपा अधिक सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़े और जदयू से कम सीटों पर चुनाव लड़े। तभी वह एनडीए के साथ रहेंगे वरना वे जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे।
लोजपा नेता का कहना है कि मुझे नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्वकर्ता मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है लोजपा के सभी विधायक पीएम मोदी को और मज़बूत करेंगे। एक साल से बिहार1st बिहारी1st के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर लोजपा पीछे हटने को तैयार नहीं। जबकि नीतीश कुमार सात निश्चय 2 के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं।