पटना: चुनाव की सुगबुगाहट होते ही राजद ने 3 विधायकों को पार्टी से बाहर निकाल दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष ने ने प्रेस वार्ता कर तीनों विधायकों को पार्टी से निकालने की सूचना दी। राजद ने तीन विधायक फराज फातमी, प्रेमा चौधरी और महेश्वर यादव को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि तीनों विधायक जदयू के संपर्क में थे और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे। इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
बता दें कि फराज फातमी के पिता अली अशरफ फातमी ने जब से जदयू का दामन थामा है तभी से फर्ज फातमी को लेकर यह चर्चा तेज थी कि वे भी जदयू में शामिल हो सकते हैं। वहीं महेश्वर यादव लगातार नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे थे, जबकि प्रेमा चौधरी का पार्टी के प्रति अब तनिक भी महत्वाकांक्षा नहीं बचा था। इसलिए तीनों नेता कभी भी जदयू में शामिल हो सकते थे। लिहाजा पार्टी के कार्यकर्ताओं पर नकारात्मक असर नहीं पड़े, इसलिए तीनों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।