गांगुली, अमित शाह के बेटे व अनुराग ठाकुर के भाई पर देशद्रोह का मुकदमा करेंगे पप्पू यादव
पटना: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के कई जंगबाज सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, इसके बाद पूरा देश सैनिकों के परिवारों के गमों में डूबा हुआ है। देश भर के लोग वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर चीन से बदला लेने की संकल्प को दोहरा रहे हैं। पूरे देश में चीन निर्मित सामग्रियों का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। इस आंदोलन के द्वारा चीनी खिलौने, गृहोपयोगी वस्तुएं तथा अन्य सामग्री कचरे के डिब्बे में डालकर चीन का तीव्र निषेध किया गया है। इसमें अनेकों ने मोबाइल तथा मोबाइल में चीनी एप तथा संगणक के सॉफ्टवेयर निकालकर इस आंदोलन में सहभाग लिया।
बिहार में इस अभियान को लेकर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव काफी सक्रिय हैं। इस अभियान के तहत जाप सुप्रीमों ने बीते दिन उन्होंने चौक-चौराहे पर चीन निर्मित अथवा चीनी कंपनियों के वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए लगे पोस्टर, बैनर पर कालिख पोतकर विरोध किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार तमाम चीनी उत्पादों को प्रतिबंधित करे। देश में एक भी चीनी कंपनी को न कोई काम मिले न कोई उसका उत्पाद बिके! अगर सरकार सुनिश्चित करती है तो 2 दिन में चीन घुटनों पर आ सकता है।
लेकिन, सरकार में ही चीनी कंपनियों के दलाल बैठे हैं, जो उनके पे रोल पर पलते हैं, वह ऐसा होने नहीं देंगे!
अरुण कुमार धूमल पर बड़ा आरोप, अनुराग ठाकुर को चुनौती
इसी कड़ी में सरकार पर हमलावर होते हुए पप्पू यादव ने आज बड़ा प्रहार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा चीनी कंपनी से देश को फायदा है, आईपीएल (IPL) में विवो (VIVO) से करार नहीं तोड़ेंगे।
अरुण धूमल के भाई वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जी वही नारा एक फिर दुहराएं न प्लीज। “देश के गद्दारों को गोली मारो सा…” जिसे मोदी जी भी सुन लें!
BCCI के पदाधिकारी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की धमकी
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कह कि बीसीसीआई (BCCI) अमित शाह व अनुराग ठाकुर गैंग के कब्जे में है, अगर विवो(VIVO) से करार रद्द नहीं किया गया तो जय शाह, अरुण धूमल, सौरव गांगुली पर मैं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा!
कौन है अरुण कुमार धूमल
मालूम हो कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल धूमल बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष हैं। अरुण कुमार धूमल से पहले उनके बड़े भाई बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी वित्त राज्य मंत्री हैं। जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं जो अभी बीसीसीआई के सचिव हैं। इससे पहले जय शाह गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।