Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

राज्य सरकार सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज का हिसाब दे: राजद

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को मिले सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज का खुलासा करने की मांग राज्य सरकार से की है।

राजद नेता ने कहा कि गत 7 जून को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री जी द्वारा पूर्व में बिहार के लिये घोषित किये गये सवा लाख करोड़ रूपये का पैकेज पाई – पाई कर बिहार को दे दिया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा बार-बार घोषित पैकेज को देने की मांग उठती रही है।

राजद नेता ने कहा कि राजद सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा भी बिहार को घोषित पैकेज देने की मांग होती रही है। अब केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का एक-एक पैसा बिहार को दे दिए जाने की घोषणा किये जाने के बाद राज्य सरकार की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह राज्य की जनता के सामने केन्द्र द्वारा मिले पैकेज के पैसे का योजना वार खुलासा करे। साथ हीं यह भी स्पष्ट करे कि यदि अमित शाह जी जो बोले हैं वह सही है तो फिर राज्य सरकार द्वारा इसे राज्य की जनता से क्यों छुपाया गया।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमित शाह जी ने झूठ बोला है तो फिर राज्य सरकार चुप क्यों है? इसका प्रतिकार अथवा खंडन क्यों नहीं किया गया। साथ ही विशेष पैकेज के नाम पर बिहार की जनता को अबतक क्यों गुमराह किया जाता रहा?