देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

0

नवादा : नवाद में रोह थाने की पुलिस ने आज देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार को रोह बाजार के एमएस निजी क्लीनिक के पास संदिग्ध युवक के होने व उसकी गतिविधियां अजीबो—गरीब होने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस को आते देख युवक भागने लगा लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे वह सफल नहीं हो सका। तलाशी में उसके पास से लोडेड देशी कट्टा के साथ 315 बोर के सात जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
युवक की पहचान रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव के सुरेश सिंह के पुत्र गोरेलाल सिंह उर्फ सिंटू के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र ने बताया कि युवक से उसके यहां आने के कारणों की पूछताछ की जा रही है । वैसे वह इसके पूर्व भी रूपौ थाना द्वारा शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है । फिलहाल वह न्यायालय से जमानत पर रिहा किया गया है।

88 पाउच देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच केंद्र पर पुलिस ने काली मंडा बस पर सवार युवक से 200 एमएल का 88 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
रजौली थानाध्यक्ष रवि रंजन को झारखंड राज्य के कोडरमा से नवादा आ रही काली मंडा बस से शराब की खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली । समेकित जांच केंद्र पर पुलिस ने वाहन की जांच आरंभ की । जांच के क्रम में एक युवक के बैग की तलाशी के क्रम में झारखंड निर्मित देशी शराब के 88 पाउच बरामद हुए। गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड राज्य गिरिडीह बाजार के सुप्रीम कुमार के रूप में की गयी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here