आज दिनभर में मिले 82 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1607

0

पटना: बिहार में बुधवार यानी आज सुबह से अबतक 82 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1607 पर पहुँच गया। वहीं 534 मरीज ठीक हो चुके हैं और नौ की अबतक मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंच गई है। देश में कुल 3303 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं।

swatva

वहीं दूसरी ओर बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आयुष्मान भारत योजना की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने लिखा की ‘आयुष्मान भारत’ द्वारा 2 साल से भी कम समय में 1 करोड़ से अधिक लोगों को ईलाज के खर्च से मुक्त करने की अभूतपूर्व सफलता के लिए नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की सफलता, मोदी जी के स्वस्थ भारत के प्रति अटूट संकल्प का परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here