नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बहुमत नहीं रहने के कारण चली गई। इनके खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर 21 सदस्यों ने वोट डाले। आरटीएएस भवन में पंचायत समिति सदस्य संजय यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 21 में से 12 सदस्यों ने मत दिया। जिसमें प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध अर्चना गुप्ता द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया गया। 12 मत प्रमुख और 12 मत उप प्रमुख के विरुद्ध पड़े।
(रवीन्द्र नाथ भैया)