रिवाल्वर रखते हैं माननीय, जरूरत पड़ी तो ठोक भी सकते हैं
पटना : जदयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से अपने बड़बोले अंदाज में अपराधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि हम रिवाल्वर रखते हैं और जरूरत पड़ी तो सामने वाले को ठोक देते।
दरअसल, गोपाल मंडल को दो दिन पहले जमीन कब्जा करने के मामले में स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया था। घंटे भर से ज्यादा वक्त तक के गोपाल मंडल स्थानीय लोगों के बीच फंसे रहे। बाद में गोपाल मंडल को पुलिस द्वारा किसी तरह लोगों के बीच से निकाला गया। वहीं इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि मुझे बंधक बना ले। हम कमजोर आदमी नहीं है अपने साथ रिवाल्वर रखते हैं और जरूरत पड़ी तो सामने वाले को ठोक देते।
जानकारी हो कि गोपाल मंडल ने दावा किया है कि उनकी 25 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।गोपाल मंडल के मुताबिक कोरोना काल से पहले उन्होंने 25 बीघा जमीन खरीदी थी। इसी को लेकर जब गोपाल मंडल अपना जमीन देखने गए तो स्थानीय लोगों द्वारा बक झक की गई और उन्हें घेर लिया गया।
वहीं खुद को बंधक बनाया जाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि उन्हें बंधक बना ले वह पूरी तैयारी के साथ कहीं भी जाते हैं खुद अपने पास रिवाल्वर रखते हैं और जरूरत पड़ी तो सामने वाले को ठोक भी देते।
गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मामला बनता तो दोनों तरफ से गोलियां चलती। जेडीयू विधायक का कहना है कि वह ऐसे बेवकूफ नहीं कि खाली हाथ जाकर कहीं फंस जाएं इसीलिए हथियार साथ लेकर चलते हैं।