Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बेगुसराय

हिन्दुओं को बदनाम कर वोट मांग रहा टुकड़े-टुकड़े गैंग, वीडियो वायरल

बेगूसराय : जबसे जेएनयू ब्रांड छात्रनेता कन्हैया कुमार ने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की, तभी से वीरों की इस भूमि पर टुकड़े-टुकड़े गैंग और उसके बाहर से बुलाए गए समर्थकों ने डेरा डाल रखा है। यहां भी वे जेएनयू वाली कारगुजारियां करने से बाज नहीं आ रहे। कन्हैया को जितवाने के लिए ये गैंग पूरा जोर लगा रही है। इसी टुकड़े—टुकड़े गैंग की एक सक्रिय सदस्य हैं शेहला राशिद, जो अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों और कस्बों में हिन्दुओं को बदनाम करके, उनके खिलाफ जहर उगलकर, कन्हैया के पक्ष में हवा बनाने के लिए एड़ी—चोटी का जोर लगा रही हैं।

क्या कहती हैं शेहला राशिद

बड़े शहरों में हिंदू और मुसलमान साथ बैठ कर दारू पीते हैं और बीफ़ (गोमांस) खाते हैं, ऐसा शेहला राशिद का कहना है। उनकी उक्त पंक्तियों वाला एक वीडियो इन दिनों बेगूसराय में वायरल हो रहा है, जहां वे कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने पहुंची थी। कन्हैया कुमार का प्रचार करते हुए बेगूसराय में कुछ लोगों के सामने एक माइक पकड़कर शेहला रशिद ने कहा कि बड़े शहरों में हिंदू और मुसलमान साथ बैठ कर दारू पीते हैं और बीफ़ (गोमांस) खाते हैं। जबकि ऐसा कभी सुनाई नहीं देता है कि हिन्दू लोग जिसे माता मानें ( गाय) उसे ही खा जायें। साफ है कि शेहला राशिद का मकसद बेगूसराय में खुलेआम हिन्दुओं को बदनाम करने का है। उधर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेत्री शेहला राशिद द्वारा हिंदुओं के बीफ खाने के संबंध में दिए गए बयान पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह हिंदुओं को गाली दे रही है। शेहला राशिद के बयान पर आपत्ति जताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि शेहला राशिद द्वारा हिंदू धर्म को गाली दी जा रही है। हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है लेकिन सभी विपक्षी पार्टी पूरे मसले पर चुप हैं जो सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरे बयान पर चुनाव आयोग तथा प्रशासन तुरंत संज्ञान लेता है। विपक्षी पार्टियां भी बयानबाजी शुरू देती हैं लेकिन शेहला ने सार्वजनिक मंच से हिंदू भावनाओं को भड़काने के लिए हिंदुओं के बीफ खाने और शराब पीने की बात कही तो सारे विरोधी मौन हैं।