Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

हिंदपीढ़ी में युवक की मौत के बाद फोर्स हटाने को लेकर जमकर हंगामा

रांची: हिंदी पीढ़ी में एक युवक की मौत के बाद बुधवार को जमकर बवाल हुआ। लोगों ने जमकर बवाल काटे। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि हिंद पीढ़ी से फोर्स को हटाया जाए। यहां लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है। हंगाम के दौरान इलाके में भारी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए हैं। मोका ए हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल इस इलाके में हंगामा होना कोई नई बात नहीं है। पहले भी कोरोना जांच को लेकर यहां के लोगों की स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई थी।

खबर के मुताबिक हिंदपीढ़ी में एक 20 साल के युवक की बीमारी से मौत हुई है। वहां के लोग चाहते हैं कि उन्हें खुली हवा में सांस लेना है, इसलिए फोर्स हटाया जाय। इसी बात को लेकर कंट्रोल रूम बने गुरुनानक स्कूल के पास लोगों ने जमकर हंगामा किया।

बताया जाता है कि हिंदपीढ़ी का आसिफ अपेंडिक्स का मरीज था। उसकी गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हंगामा कर रही भीड़ की मांग थी कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो और हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाय। लोग हिंदपीढ़ी से फोर्स हटाने की मांग को लेकर गुरुनानक स्कूल में बने कंट्रोल रूम के पास धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसपी यातायात अजीत पीटर डुंगडुंग और डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार विमल ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद भीड़ शांत हुई और धरने से हटी।