Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

लिंचिंग में मौत के बाद भारी तनाव, सारण में मुखिया का घर फूंका

पटना/सारण : बिहार के सारण में मांझी थानांतर्गत मुबारकपुर गांव में मॉब लिंचिंग में तीन युवकों की पिटाई और उनमें एक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने इसे लेकर रविवार की देर रात हत्यारोपी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के घर और मुर्गी फार्म में आग लगा दी। इलाके में भारी जातीय तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पड़ोसी जिलों से विशेष पुलिस बल को भेजा गया है।

बताया गया कि मांझी थाना क्षेत्र में मुखिया प्रतिनिधि पति के लठैतों के हाथों तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। दो फरवरी यानी गुरुवार को मुबारकपुर पंचायत के पोल्ट्री फार्म में बंधक बनाकर तीन युवकों की लाठी डंडों से पिटाई की घटना में बाद में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया।

फ़िलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है और वहां अन्य जिलों से भी पुलिस बल भेजा गया है। विजय यादव पर आरोप है कि उसने सहयोगियों के साथ मिलकर तीन युवकों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की थी जिसके बाद एक युवक अमितेश कुमार सिंह की की मौत हो गई। जबकि 25 साल के आलोक कुमार सिंह उर्फ़ विक्की और राहुल कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सारण एसपी के अनुसार दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि अन्य के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।