हाजीपुर में ताजिया निकालने के दौरान भिड़े दो पक्ष, फायरिंग में एक की मौत
हाजीपुर ( वैशाली) : हजीपुर के मस्जिद चौक पर आज मुहर्रम के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जमकर तलवार चले, फायरिंग हुई और दोनों पक्षों के लोगों ने एकदूसरे पर ईंट पत्थर बरसाए। इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस को भी लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। उसपर भी फायरिंग होने की सूचना है। जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर सुबह से ही कैम्प कर रहे हैं। डीएम ने हाजीपुर नगर में धारा 144 लगा दिया है।
नगर थाना के मस्जिद चौक पर भारी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, तथा दोनों पक्षों से शांति बहाली के लिए सहयोग की अपील की गयी है। डीएम ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हलांकि घटना के कारणों का पता नहीं चला है। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। मालूम हो कि दो पक्षों में झड़प के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि दूसरे गोली लगे युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस दौरान पब्लिक द्वारा पुलिस पर पत्थर बरसाया गया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी के साथ आम लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।