Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट वैशाली

हाजीपुर में सांसद की गैस एजेंसी में लूट, कर्मियों को पीटा

हाजीपुर : नकाबपोश अपराधियों ने आज शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर के सांसद की गैस एजेंसी में धावा बोल 75 हजार रुपए लूट लिये। वारदात को हाजीपुर सदर थाना खेत्र के दिघी गांव स्थित निषाद गैस एजेंसी में अंजाम दिया गया। लूट के दौरान अपराधियों ने पिस्तौल की बट से प्रहार कर कर्मियों को घायल भी कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर थाना खेत्र के दिघी गांव के निकट भाजपा सांसद अजय निषाद की निषाद गैस एजेंसी स्थित है। शुक्रवार की सुबह एजेंसी के खुलते ही बाइक पर आये तीन नकाबपोशों ने धावा बोल दिया और लूटपाट शुरू कर दी। गैस एजेंसी के कर्मियों ने इसका विरोध किया तो पिस्टल की बट से मार कर उन्हें बदमाशों ने घायल कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मी से करीब 70 हजार रुपये से लूट लिये हैं। घटना के बाद इलाके में ह़ड़कंप मचा है।