हाजीपुर कारा में मर्डर के बाद सभी जेलों में छापे, आरा-मुजफ्फरपुर में मिला चाकू

0

पटना : हाजीपुर मंडल कारा में सोना लूट के आरोपी मनीष कुमार उर्फ तेलिया की गोली मारकर हत्‍या के बाद आज रविवार की सुबह बिहार के सभी जेलों में एकसाथ छापेमारी की गई। पटना, आरा, बक्सर, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर कारागार में एकसाथ जांच शुरू हुई। इस दौरान आरा और मुजफ्फरपुर जेल से चाकू, चिलम, खैनी, गांजा, मोबाइल फोन, पान मसाला, मोबाइल चार्जर जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।

आरा और मुजफ्फरपुर जेल में चाकू बरामद

भोजपुर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह आरा मंडल कारा में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी सुधीर कुमार पोरिका की अगुवाई में गहन तलाशी ली। यहां छापेमारी के दौरान चाकू, चिलम, खैनी, गांजा जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।
वहीं मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय जेल में डीएम आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयंत कांत की टीम ने छापा मारा। यहां भी चाकू, मोबाइल आदि बदामद होने के बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गए।

swatva

बक्सर, छपरा, सिवान जेल में भी छापा

इधर बक्सर केंद्रीय कारा में भी रविवार की अहले सुबह से छापेमारी की गई। इसी तरह की कार्रवाई छपरा, सिवान आदि जेलों में भी की गई। हालांकि इन जेलों में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here