Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड

हजारीबाग में गोकशी को लेकर हिंसा, थाना प्रभारी समेत कई जवान चोटिल

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में बकरीद के दौरान गोकशी के मुद्दे पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। शीघ्र ही मामले ने तूल पकड़ लिया और सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आकर दोनों पक्ष एकदूसरे पर पत्थरबाजी और आगजनी करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ की हिंसा का शिकार बनी और पथराव में दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और हालात नियंत्रण में बताये जाते हैं।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के नृसिंह मंदिर के खपरियावा में गोकशी की सूचना के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए। शीघ्र ही मामले ने भयंकर रूप ले लिया और आक्रोशित लोग तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे। पथराव में थाना प्रभारी समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर पुलिस के अप्सरान पहुंचे।भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। घटना में सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह घायल हो गए हैं। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर लिया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एसडीएम मेघा भारद्वाज स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सांप्रदायिक तनाव को भड़काने वाले लोगों की पहचान करने में लगी है। बताया जाता है कि उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया है। कुछ वाहनों के शीशे भी टूटे हैं। विकास कुमार