पटना : जीतन राम मांझी की सुरक्षा को सरकार ने हटा लिया है। सरकार के इस फैसले से हम पार्टी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अचानक सुरक्षा हटाने का फैसला समझ से परे है। हम के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने कहा है कि ऐसे समय मे जब चुनाव चल रहा हो और नेताओं की गतिविधि बढ़ जाती है। सरकार का मांझी की सुरक्षा हटाने का फैसला चौकाने वाला है। चुनाव के समय उनकी रैलियां होनेवाली है। ऐसे में बिना सुरक्षा के कही आना-जाना खतरनाक हो सकता है। उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। दानिश रिज़वान ने कहा कि यदि जीतन राम मांझी को कुछ होता है तो इसके लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार माना जाएगा।
मधुकर योगेश