Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गोपालगंज बिहार अपडेट

हथुआ में RJDनेता के घर खूनी खेल, मां-बाप-भाई की हत्या, जदयू MLA पर आरोप

पटना/गोपालगंज : गोपालगंज के हथुआ थानांतर्गत रुपनचक गांव में बीती रात एक राजद नेता के घर अपराधियों ने जबर्दस्त खूनी तांडव मचाया। घर में घुसकर हमलावरों ने RJD नेता जेपी यादव समेत उनके चार परिजनों को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया। मौके पर ही श्री यादव की मां और पिता की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल उनके एक भाई ने आज सोमवार की सुबह गोरखपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजद नेता जेपी यादव और उनका एक भाई अभी भी गोपालगंज सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया

इधर सदर अस्पताल में भर्ती जेपी यादव ने अपने फर्द बयान में इस हत्याकांड के लिए जदयू के एमएलए पप्पू पांडेय को जिम्मेदार बताया है। इसके बाद सूबे की सियासत गर्मा गई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीधे—सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए हत्या की राजनीति कराने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि जेपी यादव जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय हो रहे थे जो जदयू एमएलए को खटक गया। राजद नेता ने पुलिस को भी हमले के प्रति पूर्व सूचना दी थी पर नीतीश कुमार की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

पुलिस को किया था आगाह, सोता रहा प्रशासन

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही हथुआ पुलिस को ऐसी किसी घटना का इनपुट दिया गया था। घायल जेपी यादव ने बताया कि वो स्थानीय जिला पार्षद क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें हमले की आशंका थी जिससे उन्होंने पुलिस को भी आगाह किया था। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। उन्‍होंने JDU के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय और उनके पिता सतीश पाण्डेय पर मां और पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।