नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला करने के आरोपी हार्डकोर नक्सली कपिल भुइयां उर्फ कपिल मांझी को थाना क्षेत्र के हेमजा भारत के जंगल से सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएसबी 29 वीं वाहिनी फतेहपुर के जवानों ने गुरुवार को गिरफ्तार कर सिरदला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी 29वीं बटालियन के कमांडेड श्री राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश में एसएसबी फतेहपुर कैम्प के असिस्टेंट कमांडेड जयंता बोरा के नेतृत्व में गुरुवार को सिरदला पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया गया ।
कपिल मांझी को आई डी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा का करीबी बताया जा रहा है। झारखंड राज्य के कोडरमा जिला क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हार्डकोर नक्सली को एसएसबी फतेहपुर कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया।
बताते चले कि विगत वर्ष 2016 में लेवी की मांग को लेकर सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ के समीप निर्माणधीन तिलैया- कोडरमा रेलवे लाइन के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला करने में नामजद अभियुक्त था। गुरुवार को हार्डकोर नक्सली कपिल मांझी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता तब मिली जब प्रशासन ने खुद अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त करने पहुंचा था।
गिरफ्तार नक्सली आरोपी कपिल मांझी सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में नामजद अभियुक्त है । कपिल मांझी झारखंड राज्य के कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है ।
बता दे कि 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को ले करीब 64 की संख्या में रहे नक्सली निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, स्कार्पियो, वाहन को आग के हवाले कर दिया था । साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर व मुंशी के साथ मारपीट की थी ।
इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों के विरुद्ध सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घटना के बाद रेलवे स्टेशन के निर्माण एजेंसी व अधिकारियों ने माओवादियों से सुरक्षा के लिए जिला एसपी से निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य को लेकर सुरक्षा की मांग किया। जिसके बाद तत्कालीन नवादा पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को देखते हुए दिन-रात शस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया था।
Comments are closed.