हमने मांझी को सीएम बनाया, ठीक काम करते तो अब तक पद पर रहते : नीतीश

0
file photo

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय में चुनावी सभा में शामिल हुए। सीएम ने सभा को संबोधित किया और गया सीट से एनडीए उम्मीदवार विजय मांझी के विरोधी जीतनराम मांझी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री वोट से नहीं बने थे, हमने उन्हें सीएम बनाया था। अगर मांझी ठीक से काम करते तो अभी भी सीएम बने रहते। सीएम ने कहा कि बिहार में पहले 700 मेगावाट बिजली आती थी और अभी 2200 मेगावाट बिजली बिहार में आती है। लोग पहले अंधेरे में रहते थे, गांव में लोग बच्चो से कहते थे अंघेरे में बाहर नहीं जाओ नहीं तो भूत आ जाएगा। लेकिन अब बिहार में बिजली नहीं कटती, बिहार में अंधेरा नहीं रहता और भूत भी भाग गया हैं। सीएम ने कहा कि बिहार में बिजली, पानी, सड़क के साथ कई विकास के काम हुए। पहले सड़कों पर गड्ढ़े हुआ करते थे। मैंने गड्ढ़ों को भरवाया ही नहीं बल्कि बिहार में नई सड़कें भी बनवाईं। पहले नौवीं कक्षा में छात्राओं की संख्या 3 लाख थी। तब हमने साइकिल के लिए छात्राओं को राशि दिया। जिसके बाद छात्राओं की संख्या 7 लाख हो गई। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपलोगों ने मुझे सीएम बनाया तब बिहार में विकास क्या था और अब क्या है आप देख सकते है। मैं यहां अपने 13 वर्षों का मजदूरी मांगने आया हूं। सीएम ने लोगों से कहा कि आप हाथ उठाकर कहे कि बंगला छाप पर बटन दबाकर चंदन कुमार को वोट देंगे और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

 

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here